सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर यूएई ने दिया खास तोहफा

1 min read
80 साल के बाइडेन फिर लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव #JoeBiden #USElection #USElection24 UAE gave special gift to Sachin Tendulkar on his 50th birthday

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 50वें जन्मदिन पर यूएई ने खास तोहफा दिया है। सोमवार को UAE के प्रमुख शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड का नाम बदलकर सचिन तेंदुलकर के नाम पर ’सचिन तेंदुलकर स्टैंड’ कर दिया गया है। वही UAE सरकार के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। खुद सचिन ने भी इसे लेकर धन्यवाद दिया है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की दरअसल, 24 अप्रैल का दिन सचिन के लिए खास था। एक तो उनका 50वां जन्मदिन था, दूसरा इस दिन सचिन ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक लगाए थे, इस मौके पर शारजाह स्टेडियम में उनके नाम पर स्टैंड का नाम रखना जाना सचिन के लिए बेहद खास तोहफा है।

वही यूएई के शारजाह मैदान पर सचिन तेंदुलकर का बढ़िया रिकॉर्ड है। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में बनाए गए कुल 49 शतक में से 7 सेंचुरी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बनाई हैं। इसलिए भी दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा इस बात के लिए सचिन की सराहना की जाती है। यूएई द्वारा शारजाह में स्टैंड के नामकरण को लेकर सचिन तेंदुलकर ने धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, “काश मैं वहां होता, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे पहले से तयशुदा कार्यक्रमों की वजह से मैं वहां मौजूद नहीं था। शारजाह में खेलना मेरे लिए हमेशा हमेशा एक शानदार अनुभव रहा है। रोमांचक माहौल से लेकर प्यार, स्नेह और समर्थन तक।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.