IPL 2023: के खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध, जिस होटल में ठहरे थे कोहली, वही से 3 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

1 min read
IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 इस समय भारत के ही 12 अलग-अलग वेन्यू पर जारी है. सभी 10 टीमों के बीच अब तक 29 मैच हो चुके हैं। मगर इसी बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लगने का नया मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल आईपीएल खेल रही एक टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी. उसी होटल में तीन हिस्ट्री शीटरों ने भी कमरे बुक किए थे। तीनों वहां आराम से रह भी रहे थे। मगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रीवेंटिव एक्शन के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की यह कार्रवाई चंडीगढ़ की आईटी पार्क पुलिस ने की है। बड़ी बात ये है कि जिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ फायरिंग समेत अन्य मामलों के केस दर्ज है। यानी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीनों कितने गंभीर अपराधी हैं। तीनों का आईपीएल टीम की होटल से गिरफ्तार होना बेहद गंभीर मामला है। साथ ही बता दें कि मोहाली में गुरुवार 20 अप्रैल को ही पंजाब किंग्स PBKS और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के बीच मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में आरसीबी 24 रनों से जीती थी। वही मैच के लिए आरसीबी के विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी आईटी पार्क स्थित एक नामी होटल में ठहरे हुए थे। मगर तभी पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। साथ ही देर रात 10:30 बजे करीब हिस्ट्रीशीटरों को प्रीवेंटिव एक्शन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पकड़े गए आरोपियों की पहचान जीरकपुर के रॉयल स्टेट के रहने वाले रोहित चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.