महिला ने शारीरिक संबंध की बनाई वीडियो, किया ब्लैकमेल 4 लाख 55 हज़ार हड़पे?


हरियाणा।

हरियाणा के हिसार से हनीट्रैप का मामला एक बार फिर से सामने आया है। गिरोह की सदस्य महिला ने एक ही गांव के दो व्यक्तियों को अपने जाल में फंसाया और उसके बाद ₹455000 हड़प लिए। महिला व उनके साथियों पर अब केस दर्ज हो गया है। महिला का नाम अंजू जबकि उसके साथी का नाम पलाराम है। यह दोनों रेप की शिकायत देने के बहाने थाने में पहुंचते हैं और वहां पर अपनी फोटो खींच कर पीड़ितों के पास भेज देते हैं

जिसके बाद उन लोगों को खूब जमकर ब्लैकमेल करते हैं और उनसे पैसे वसूलते हैं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह गिरोह का मुख्य सरगन फतेहाबाद सीआईए स्टाफ में कार्यरत पुलिस कर्मचारी है जिसे पुलिस बता रही है और उसका नाम कैसे निकाल भी दिया है पुलिस कर्मचारी की उसके पास रिकॉर्डिंग भी है जिसमें कि वह समझौता करने की गुहार लगा रहे महिला शारीरिक संबंध बनाते समय अपने पर्स में बहुत ही खुफिया तरीके से कैमरा लगाती है स्पाई कैमरा होता है यह मोर उसके बाद उस कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाती है

शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि दिसंबर 2022 में महिला ने उसे खोलकर अपना नाम सुमन बताया वह उसे अगरवा मोड़ स्थित होटल जगत पैलेस में मिली मिलने के बाद महिला के सहयोगी पलाराम ने उसकी थाने में बैठी फोटो भेजी जिस पर रमेश कुमार घबरा गया इसी का फायदा उठाते हुए पलाराम ने मुकदमा दर्ज ना करवाने और वीडियो वायरल ना करने के बदले में रमेश कुमार से पैसे मांगे

रमेश ने अपने मामा के लड़के शमशेर के फोन पर से पाला राम के खाते में ₹100000 डलवा दिए साथ ही मोहित से ₹25000 नगद भिजवा दिए। पुलिस ने अपनी जांच में अंजू के पलाराम से मिलकर वीडियो बनाकर उसे वायरल करने वह मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का आरोप सही पाया गया । दोनों पर पहले ही हनीट्रैप के मामले दर्ज हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.