आखरी दौर में पहुंचा CWG,फाइनल में हॉकी टीम

1 min read
वहीं सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के पुरुष हॉकी फाइनल पर, जहां भारत ऑस्ट्रेलिया के लगातार 6 बार चैंपियन बनने के सिलसिले को खत्म करना चाहेगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया की मेडल टेबल में बादशाहत खत्म होती नहीं दिखती और अब उसने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली है.

बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो गई है. खिलाड़ी एक-दूसरे से स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की कोशिश करने में जुट गए हैं. भारत का दबदबा शुरुवात से ही बना हुआ है और आखरी दौर तक रहने वाला है. वही इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स अब अपने आखिर दौर में पहुंच गया है. आज (8 अगस्त) इन गेम्स का आखिर दिन है. यानी सभी देशों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने के कुछ ही मौके है और इनके नतीजे सोमवार को पता चल जाएंगे लेकिन रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा, जहां देश को 5 गोल्ड समेत कुल 15 मेडल मिले. हालांकि, इसके बाद भी भारत पांचवें स्थान पर है.

5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका
भारत के सामने अब गेम्स के आखिरी दिन सोमवार 8 अगस्त को बैडमिंटन में महिला सिंगल्स, पुरुष सिंगल्स और पुरुष डबल्स के फाइनल में गोल्ड जीतने का मौका है. इनके अलावा टीटी का फाइनल भी है. वहीं सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के पुरुष हॉकी फाइनल पर, जहां भारत ऑस्ट्रेलिया के लगातार 6 बार चैंपियन बनने के सिलसिले को खत्म करना चाहेगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया की मेडल टेबल में बादशाहत खत्म होती नहीं दिखती और अब उसने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया 66 गोल्ड के साथ पहले और इंग्लैंड 55 के साथ दूसरे स्थान पर है

हॉकी टीम ने फाइनल में दी दस्तक
भारतीय पुरुष हॉकी टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से मात दी. भारत की तरफ से मनदीप सिंह, जुगराज सिंह और अभिषेक ने गोल दागा. हॉकी टीम तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची है. इस बार भारत के पास गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका है. भारत गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे स्थान पर रहा था.

बैडमिंटन खिलाड़ीयो से भी है काफी उम्मीदे
इस दिन भारत के पास 5 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा. सबसे ज्यादा नजरें भारतीय बैडमिंटन स्टार्स पर रहेंगी. बैडमिंटन खिलाड़ी आखिरी दिन तीन गोल्ड दिला सकते हैं. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला है. इसके अलावा पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के फाइनल मुकाबले में दावेदारी पेश करेंगे. 

रविवार को कैसा रहा प्रदर्शन
भारत के लिए रविवार 7 अगस्त का दिन बॉक्सिंग और एथलेटिक्स के लिहाज से काफी अच्छा रहा. बॉक्सिंग में भारत ने चार फाइनल में से तीन गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर अपनी स्थिति को मजबूत किया. वहीं एथलेटिक्स में सबको चौंकाते हुए ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर हासिल कर लिया. एथलेटिक्स से कुल 4 मेडल रविवार को आए, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.