राष्ट्रमंडल खेल का कल हुआ समापन, 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात

1 min read
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन के बाद देर रात अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित समाारोह में खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मिलने का वादा किया जहां चार साल बाद 2026 में 23वां कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होना है. इस कॉमनवेल्थ का आधिकारिक एंथम बजाकर कॉमनवेल्थ फ्लैग को विक्टोरिया की गवर्नर को सौंपा गया.

बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से शुरू होकर यह खेल 8 अगस्त तक चला था. इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का बर्मिंघम में भव्य समापन बड़े धूम धाम से हुआ. 11 दिन तक चले गेम्स में विभिन्न मुल्कों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं. 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया.

टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे ध्वजवाहक
बर्मिंघम, आठ अगस्त स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. चालीस वर्षीय शरत ने इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल चार पदक अपने नाम किये. उन्होंने पुरुष टीम और मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जबकि पुरुष युगल में रजत पदक हासिल किया. उन्हें अभी पुरुष एकल के स्वर्ण पदक मैच में खेलना है. वही दूसरी तरफ जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष ने क्या कहा
भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने एक बयान में कहा "यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अचंता शरत कमल और निकहत जरीन हमारे ध्वजवाहक होंगे.उन्होंने कहा शरत ने इतने साल में टेबल टेनिस की शानदार सेवा की है और राष्ट्रमंडल खेलों में उसके पदक इसका सबूत है.वहीं जरीन मौजूदा विश्व चैम्पियन और स्वर्ण पदक विजेता है. उन्होंने कइयों को खासकर भारत में युवा लड़कियों को प्रेरित किया है.

चार साल बाद ऑस्ट्रेलिआ में मुलाकात
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन के बाद देर रात अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित समाारोह में खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मिलने का वादा किया जहां चार साल बाद 2026 में 23वां कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित होना है. इस कॉमनवेल्थ का आधिकारिक एंथम बजाकर कॉमनवेल्थ फ्लैग को विक्टोरिया की गवर्नर को सौंपा गया. विक्टोरिया में होने वाला कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 कई मायनों में अलग होने वाला है. पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन एक से अधिक शहरों में होगा. विक्टोरिया के जिलॉन्ग, बल्लारेट, बेंडिगो और गिप्सलैंड में खेलों के आयोजन होंगे.

भारत ने किया चौथे स्थान हासिल
कॉमनवेल्थ गेम पुरे 11 दिन चला था जिसमे अलग अलग देशो के खिलाड़ियों ने इस गेम में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया. इस कॉमनवेल्थ गेम्स दौरान कुल 877 मेडल बांटे गए और 97 गेम्स रिकॉर्ड एवं चार वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए गए. भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक जीते और वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा.वहीं इंग्लैंड ने 57 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरा एवं कनाडा ने 26 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.