सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में किया 30 दिन चलने वाले दुबई जैसे ‘शॉपिंग फेस्टिवल’ का ऐलान

1 min read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जोर राजधानी दिल्ली में नए रोजगार पैदा करने पर है.
आज सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार रोज़गार बजट का एक और वादा पूरा करने के लिए तैयार है. उन्होंने दिल्ली में साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन करने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगले साल यानी साल 2023 में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक 30 दिवसीय दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे.’

फेस्टिवल में पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने बताया कि हम दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वह दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें. हमारी तैयारी पूरी हो गई है. इस फेस्टिवल में यूथ, फैमिलीं, बुजुर्गों, गरीबों सबके लिए कुछ न कुछ होगा. पूरी दिल्ली को बाजारों की सजाया जाएगा. दिल्ली दुल्हन बनेगी. हेवी डिस्काउंट होंगे. आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट इनवाइट किए जाएंगे और करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे. स्पेशल ओपनिंग होगी. दिल्ली खाने के लिए मशहूर होगा और स्पेशल फूड वॉक्स का इंतेजाम होगा.’

दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बड़ा बूस्ट- सीएम केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली में लोगों को लाने के लिए हम एयरलाइंस और होटल्स से बात कर रहे हैं, ताकि स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा सके. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा. दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेस मैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा. हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंट करने का बड़ा मौका होगा. इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे, हमारे लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है. यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससे दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे. दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें.’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.