दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगी आग, आसमान में छाए काले बादल, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

1 min read
राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गयी

देश भर में हादसों व घटनाओ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन कई राज्यों से ऐसी-ऐसी घटनाये हो रही है, जहां कोई जल प्रलय से अपनी जान गावं रहा है, तो कोई गर्मी से मर रहा है। फिलहाल कई राज्यों में बारिश का ऐसा कहर बना हुआ है जहां बादल थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। बारिश के कारण बादल फटने तक की खबरे सामने आयी है जिससे लोगो को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। हाल ही में शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण कई लोगो की मौत हो गयी थी जिससे कुछ समय के लिए यात्रा को रोक दिया गया है।और आपको बता दें एक ऐसी ही अगजनी की घटना राजधानी दिल्ली सामने आयी है।

बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गयी. यह घटना सुबह शुक्रवार 5:30 के करीब हुई। इस रेस्टोरेंट में इतनी भयंकर आग लगी जिसकी लपटे दूर से ही साफ नज़र आरही थी। सुबह सुबह पुरे रेस्टोरेंट के ऊपर आग लगने से काला बादल छा गया था। ऐसा लग रहा था जैसे काले गुब्बारे आसमान में फुट रहे है। इस दौरान आग को देख पुरे रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने दमकल विभाग को सूचित किया ।


दिल्ली के कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल स्थित हाई फाई रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए घटनास्थल के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां रवाना हुई, इस दौरान फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया व आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग की इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। राहत की बात यह है कि, इस घटना में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है यह घटना होटल के एक कमरे में शार्ट सर्किट होने के कारण घटित हुई. लेकिन इसमें किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना सामने नहीं आयी है। जब होटल में आग लगी उस समय वहां 10 लोग मौजूद थे जिन्हे दमकल कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकलकर्मियों ने एक टीम को आग पर काबू पाने और दूसरी टीम को लोगों को होटल से बाहर निकालने में लगाया। शुरुआत में बाहर से सीढ़ी लगाकर लोगों को बाहर निकाला गया। कुछ लोगों को होटल की सीढ़ियों के रास्ते निकाला गया। पानी डालने की वजह से होटल में गर्मी और धुएं का असर कम हुआ जिससे दमकलकर्मियों ने आग पर 34 मिनट में काबू पा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.