दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 5 लोगो हुई मौत, 7 से ज़्यादा घायल, राहत बचाव कार्य जारी

1 min read
दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से गंभीर हादसा हो गया बताया जा रहा है कि यहाँ दीवार के गिरने से 5 लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी..

दिल्ली के अलीपुर में गोदाम की दीवार गिरने से गंभीर हादसा हो गया बताया जा रहा है कि यहाँ दीवार के गिरने से 5 लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस मलबे के ढहने से 10 से ज़्यादा लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे मलबे में से निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया गया है. इनमे से 2 मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि जब घटना हुई उस समय गोदाम में 20-25 लोग काम कर रहे थे. ऐसे में अभी लोगो के फंसे होने कि आशंका है.एनडीआरएफ गाजियाबाद की रीजनल रिस्पांस सेंटर द्वारका दिल्ली से एक टीम को घटनास्थल के लिए भेजा गया. घायलों का इलाज चल रहा है. अभी घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है.

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
पीएम मोदी ने अलीपुर में हुए हादसे में ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

वहीँ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि राहत कार्य पर उनकी नजर है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ”अलीपुर में दुखद हादसा हुआ. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है. मैं स्वयं राहत कार्य पर नजर रखे हुए हूं.दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.