पाकिस्तान ने POK के बजट में की भारी कटौती, पैसों के लिए मोहताज हुए लोग

1 min read

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में नई सरकार तो बन गई, मगर फंड की कमी के कारण शहबाज शरीफ का सरकार चलाना मुश्किल हो रहा है. इस बीच पाकिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी POK के विकास बजट में 2.5 अरब रुपये की कटौती की है.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के लोगों की दुर्दशा पर प्रकाश डालते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता और यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के अध्यक्ष शौकत अली कश्मीरी ने ये बात कही.POK से निर्वासित नेता शौकत अली कश्मीरी (Shaukat Ali Kashmiri) ने ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान सरकार ने विकास बजट में 2.5 और सामान्य बजट में 7 अरब रुपये की कटौती की है. उन्होंने इस स्थिति को खतरनाक करार दिया है. एक अन्य ट्वीट में कश्मीरी ने लिखा कि इससे पहले सरकार ने 2021-22 के लिए कुल 49.9 अरब रुपये के बजट पर सहमति जताई थी.

हालांकि, अपडेट के अनुसार, बजट में भारी मात्रा में कटौती की गई है.POK सरकार ने अफसोस जताया कि सरकार ने ‘लाइन ऑफ कंट्रोल पैकेज फंड’ को भी फ्रीज कर दिया है. कश्मीरी ने आगाह किया कि स्थिति खतरनाक है और इसे युद्ध स्तर पर संबोधित किया जाना चाहिए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.