इमरान खान….जल्द हालात नहीं सुधारे तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे

1 min read

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक इंटरव्यू में दिए गए बयान से पाकिस्तान में फिर सियासत तेज हो गई है. इमरान ने कहा है कि पाकिस्तान खुदकुशी की ओर बढ़ रहा है. अगर शक्तिशाली संगठन, यानी सेना ने जल्द दखल देकर हालात नहीं सुधारे तो पाकिस्तान के तीन टुकड़े (पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान) हो जाएंगे.

इमरान ने कहा, ‘मैं लिखकर दे सकता हूं कि अगर जल्द कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया तो सबसे पहले खुद सेना ही बर्बाद हो जाएगी.’ बयान में कहा – अगर सेना कमजोर हुई तो वह अपने न्यूक्लियर जखीरे की रक्षा नहीं कर पाएगी. पाकिस्तान का खजाना खाली हो गया है. वे (भारत और अमेरिकी गठजोड़) इसी ताक में बैठे हैं कि पाकिस्तान के कब टुकड़े हो जाएं. इमरान ने दोहराया कि जल्द नए चुनाव का ऐलान नहीं होने तक उनकी पार्टी की ओर से धरने-प्रदर्शनों का दौर जारी रहेगा.

सुरक्षा और रक्षा विशेषज्ञ महमूद शाह ने कहा कि इमरान खान के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं. इमरान खान तमाम विरोध प्रदर्शनों के बावजूद शरीफ सरकार को चुनौती नहीं दे पा रहे हैं. इमरान खुद फौज जिसे आज वे शक्तिशाली संस्था कह रहे हैं उसकी मेहरबानी से ही सत्ता में आए थे. अब खुद को अलग-थलग जानकर वे फौज को साथ आने के लिए उकसा रहे हैंन के इस बयान के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पीपीपी प्रमुख आसिफ अली जरदारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.