सरकारी इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, छापेमारी में मिला 3.6 करोड़ से ज्यादा कैश

1 min read
बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पटना में सरकारी इंजीनियर संजय कुमार राय के घर छापेमारी में 3.6 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला है. वहीं गहने और दस्तावेज भी बरामद की गई है.

Vigilance raid Patna: बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पटना में सरकारी इंजीनियर संजय कुमार राय के घर छापेमारी में 3.6 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश मिला है. वहीं गहने और दस्तावेज भी बरामद की गई है. वहीं आरोपी इंजीनियर के ठिकानों से बड़ी तादाद में भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. वहीं इतीन बड़ी संख्‍या में भारतीय नोट देखकर निगरानी की टीम भी हतप्रभ रह गई. यह कोई पहला मौका नहीं है, जब बिहार में इस तरह के छापे मारे गए हैं. इससे पहले भी निगरानी विभाग की टीम भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी कर चुकी है. बता दें कि बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है.


जानकारी के अनुसार, बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. आरोपी इंजीनियर का नाम संजय कुमार राय बताया जा रहा है. निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है. इंजीनियर के रुपसपुर और किशनगंज स्थित ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की गई. इंजीनियर के किशनगंज स्थित ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. इतनी बड़ी तादाद में भारतीय नोट देखकर छापा मारने गई टीम के सदस्‍य भी भौंचक्‍के रह गए. गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई अफसरों के यहां से आय से अधिक अर्जित संपत्ति को लेकर छापेमारी की जा चुकी है.


अलग जगह पर रखा जाता था रिश्‍वत का पैसा
ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने से हर कोई हतप्रभ है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय रिश्‍वत में लिए गए पैसों को अलग जगह पर ठिकाने लगाते थे. संजय राय इन पैसों को जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रखता था. बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी के बाद अब उसका पूरा ब्‍योरा तैयार किया जाएगा. इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी की आरोपी इंजीनियर ने इतनी बड़ी मात्रा में धन कहां से अर्जित किया गया.


ड्रग इंस्‍पेक्‍टर के ठिकानों पर छापेमारी
इससे पहले बिहार के एक ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के कई ठिकानों पर निगरानी ने छापेमारी की थी. जितेंद्र कुमार के पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड में पर्सनल ऑफिस, गया में इनके फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज पर छापेमारी की गई थी. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. निगरानी विभाग ने अपने ही थाने में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था और न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद आज छापेमारी की गई थी.


बता दें कि इससे पहले बिहार में CBI और ED की छापेमारी हुई थी. जांच एजेंसियों ने बुधवार को बिहार से लेकर झारखंड तक कई जगह छापेमारी की है. नौकरी के बदले जमीन मामले में आरजेडी के चार नेताओं के ठिकानों पर यह छापेमारी की गई थी. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई की टीम ने आरजेडी के कोषाध्यक्ष व एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व MLC सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के आवास पर छापेमारी की गई. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed