नॉएडा में खुलने जा रहा है एक अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक, एक ही छत के निचे मिलेंगे सभी फील्ड के सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स ।

1 min read

नोएडा ।

नॉएडा के सेक्टर 121 में MCH Multispeciality Clinic बनकर तैयार हो गया है. यह क्लिनिक नॉएडा का पहला अत्याधुनिक क्लिनिक है जहाँ एक ही जगह 25 से 30 सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स प्रतिदिन मौजूद रहेंगे. यह क्लिनिक नॉएडा के बीच सेंटर में पर्थला सेतु के पास सेक्टर 121 में खुलने जा रहा है. पर्थला सेतु के पास होम्स 121 सोसाइटी तथा गढ़ीचौखंडी गाँव की जनता को इससे बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा .
MCH Multispeciality Clinic के साथ साथ लैब एवं फार्मेसी की भी व्यवस्था है. दिल्ली एनसीआर की सबसे सर्वश्रेष्ठ लेब मेदान्ता के साथ इनकी पार्टनरशिप रहेगी. अभी आस पास के लोगों को लेब टेस्ट एवं दवाई या डॉक्टर्स के लिए इधर उधर कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, एक ही छत के नीचे सभी फील्ड के डॉक्टर्स मिलेंगे।

MCH Multispeciality Clinic की सीनियर मेनेजर रूचि राजपुरोहित ने बताया कि, इस क्लिनिक में General Medicine, Gynaecology, Obstetrics, Paediatrics, Dermatology, ENT, Cardiology, Orthopedics, Diabetology, Gestroenterology, Nutrition & Dietetics, Nephrology , Ophthalmology, Urology, Physiotherapy, Pulmonology, Neurologist , General Physician, HOMOEOPATHY, Ayurveda तथा 30 से ज्यादा विशेष अनुभवी सुपर स्पेशलिटी डॉक्टर्स यहाँ पर अपनी प्रेक्टिस करेंगे।

इस क्लिनिक में डॉक्टर्स को सभी अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों के साथ साथ, केबिन, टेलीफोन, इन्टरनेट, एसी, डॉक्टर्स सॉफ्टवेयर, लैब, फार्मेसी, नर्सिंग स्टाफ, चपरासी, मार्केटिंग टीम (ऑनलाइन / ऑफलाइन ) तथा कैफ़ेटेरिया इत्यादि जैसी विशेष सारी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी. अत्याधुनिक सुविधाओं सहित इस मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन 11 फरवरी 2024 रविवार को कई गणमान्य विशेष व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा. MCH के डायरेक्टर डॉ दिनेश सत्ती ने बताया कि, पेशेंट को कई बार अलग अलग स्पेशलिटी को दिखाने के लिए अलग अलग जगह जाना पड़ता है , जिसमे पैसा और समय दोनों व्यय होते हैं, हमने सभी सुविधाएँ एक ही जगह रखकर पेशेंट को अच्छे से अच्छा इलाज मिले ऐसी कौशिश की है. MCH के ग्रुप डायरेक्टर आनंद किशोर एवं दिनेश पाण्डेय के साथ हुई बातचीत में उन्होने बताया कि, पर्थला सेतु के आसपास फार्मेसी एवं लेब की सुविधा नहीं है।

इस क्लिनिक के खुल जाने पर यहाँ के स्थानीय लोगों की यह समस्या भी दूर हो जाएगी. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8750449944 जारी किया गया है ताकि आम आदमी तक इनकी जानकारी मिल सके. MCH Multispeciality Clinic के ग्रुप डायरेक्टर डॉ आर के राजपुरोहित ने बताया कि, दिल्ली एनसीआर के नामी गिरामी डॉक्टर्स के साथ हमारी बातचीत चल रही है, यहाँ पर एक से बढ़कर एक अनुभवी डॉक्टर के साथ हमारा टायप रहेगा. जगह जगह फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाये जायेंगे, इसके लिए मार्केटिंग टीम काम कर रही है. आजकल डिजिटल समय को देखते हुए सभी सोशल मीडिया पर टीम काम कर रही है. आने वाले समय में हमारा लक्ष्य है कि, देश के हर बड़े शहर में इसी तरह की MCH की फ्रेंचाइजी हो और लोगों को एक ही जगह सारी मेडिकल सुविधाएँ मिल सके.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.