SIT और ज्यूडिशियल कमीशन के सामने दोहराया गया अतीक अहमद और अशरफ का कांड

1 min read
atiq and ahmed

उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ कांड की जांच जारी है। तो वही गुरुवार को प्रयागराज में उसी अस्पताल में क्राइम सीन को दोहराया गया, जहां अतीक-अशरफ की 15 अप्रैल को गोली मारी गई थी। वही धूमनगंज के SHO और घायल सिपाही को भी मौके पर बुलाया गया और उनसे पूछताछ की गई। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की SIT और ज्यूडिशियल कमीशन की टीम उस कांड से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर मौके पर पहुंची थी। जहा घटनाक्रम को दोहराया गया और सवाल-जवाब भी किए गए। बाद में फॉरेंसिक टीम ने पड़ताल की है।

जांच टीम यह पता लगा रही है कि किस तरह अतीक और अशरफ पर हमला हुआ था। वही कैमरे के सामने हुए इस अतीक-अशरफ हत्याकांड की बारीकी से जांच करने के लिए लखनऊ से फॉरेंसिक टीम पहुंची है। टीम के पास अतीक-अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी है। टीम ने मौके पर धूमनगंज एसएचओ राजेश मौर्य, घायल सिपाही मान सिंह को बुलवाया। इसके बाद दो लोगों को कुर्ता पहनाया गया। उनके सिर पर गमछा बांधा गया। फिर उन्हें पुलिस लेकर आगे बढ़ी। तभी उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया।

अतीक और अशरफ ने बात करना शुरू किया था कि उन पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद जिन-जिन जगहों से पुलिस ने सबूत जुटाए थे, उन्हें चिन्हित किया गया। आयोग और एसआईटी ने पुलिसकर्मियों के बयान लिए और उन्हें हत्याकांड की कड़ियों से जोड़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.