सिंचाई पानी को लेकर IGNP मंत्री महेंद्रजीत मालवीय से पीसीसी सचिव ने की मुलाकात ।

ALH Dhruv helicopter crashes

नई दिल्ली ।

नव मनोनीत पीसीसी सचिव रामदेवी बावरी ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मांग पत्र दिया व अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लिए अनूपगढ़ शाखा में जल्द पानी छुड़वाने की मांग की राम देवी बावरी ने क्षेत्र की स्थिति को विस्तार से बताते हुए कहा कि खरीफ की फसल बड़े भूभाग में खड़ी है और अनूपगढ़ खाजूवाला रायसिंहनगर सूरतगढ़ क्षेत्र में बरसात नहीं होने के कारण व अत्यधिक गर्मी के कारण खड़ी फसलें झुलस रही हैं पिछले काफी समय से क्षेत्र में सिंचाई पानी की किल्लत रही है किसानों द्वारा नरमा ग्वार बाजरा मूंग कपास बड़े क्षेत्र में बिजान की हुई हैं । प्रशासन द्वारा घग्घर के पानी का अनूपगढ शाखा में शिफ्टिंग करने के प्रयास हैं परंतु घग्घर का पानी अभी काफी पीछे है फसलों में तत्काल पानी लगाए जाने की आवश्यकता है ।

अनूपगढ़ शाखा व सूरतगढ़ शाखा में तत्काल प्रभाव से पानी छोड़ने से किसानों को जल्द राहत मिलेगी जिस पर इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने शासन सचिव से दूरभाष पर बात कर आईजीएनपी में पानी छोड़ने की स्थिति के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात चीफ अमरजीत मेहरडा से आईजीएनपी सूरतगढ़ से अनूपगढ़ शाखा के बारे में जानकारी ली व पोंग डैम की यथास्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से पानी छुड़वाने के निर्देश दिए ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.