अमेरिका में ट्रक की सवारी की राहुल गांधी ने ।

1 min read

वॉशिंगटन, अमेरिका ।

हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं । इसके चलते राहुल गांधी ने अमेरिका में भी ट्रक की सवारी की । जानकारी अनुसार वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक का 190 किलोमीटर का सफर तय किया । राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर तजिंद्र सिंह से बातचीत की ओर पूछा कि यहां के ट्रक ड्राइवरों में और भारत के ट्रक ड्राइवरों में क्या फर्क है । इसके साथ पूछा कि आप महीने में कितना कमा लेते हो ‌।

ड्राइवर से बातचीत —

राहुल गांधी ने सफर के दौरान तजिंद्र सिंह से राजनीति से लेकर महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की । तजिंद्र सिंह ने राहुल गांधी से कहा की सिद्दू मूसे वाला को अभी तक इंसाफ नहीं मिला । फिर राहुल ने कहा- हां बिल्कुल, उसका गाना लगाओ । मैं उसे काफी पसंद करता था । राहुल ने कहा कि, “भारत के मुकाबले अमेरिका के ट्रक ज्यादा आरामदायक हैं । हिंदुस्तान में जो ट्रक हैं, उन्हें ड्राइवर के कंफर्ट से कोई मतलब नहीं है । वे ट्रक ड्राइवर के लिए नहीं बनाए गए हैं । तजिंद्र ने कहा अमेरिका में ट्रक चलाना इज्जत का काम है ।


राहुल गांधी ने कमाई पूछी —

पूछताछ के दौरान राहुल ने तजिंद्र से उनकी कमाई पूछी तो तजिंद्र ने राहुल को बताया कि भारत के ट्रक ड्राइवरों के मुकाबले काफी अधिक है । उन्होंने बताया रेट के हिसाब से ड्राइवरी करें तो 5 से 6 लाख बन जाते है । अपना ट्रक हो तो महीने में 8 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती हैं । ये जवाब सुनकर राहुल हैरान हो गए ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.