पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति का दिया आश्वासन


खबर जनपद चंदौली से जहां लगातार हो रही अगलगी की घटना से किसान मर्माहत हो उठे हैं। अगलगी की इस घटना का मूल कारण अभी तक शार्ट सर्किट सामने आया है। आज जनपद के चार गांवों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस अगलगी की घटना में सदर तहसील के टिरों गांव में 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई तो चकिया तहसील के मुबारक पुर गांव में 15 बीघे,भटौली में एक बीघा एवं हिनौता में चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हुई है।
ग्रामीणों ने काफी अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। दोनों तहसील कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा यथाशीघ्र दिलाने का आश्वासन दिया।

एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि मौका मुआयना कर किसानों को क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चकिया तहसील में 12 किसान इस आगलगी की घटना से प्रभावित हुए हैं।वहीं सदर तहसील के टीरो गांव में 6 किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हुई है। सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया की जल्द ही प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.