दिल्ली कि जहरीली हवा से घूटा लोगों का दम, एक्शन लेने की जरूरत : सीएसई

1 min read

नई दिल्ली- दिल्ली कि हवा दिनों दिन जहरीली होती जा रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा में ‘जहर’ घुला हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार सुधारता नजर आ रहा है, इसके बावजूद दिल्ली कि हवा अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. ग्रीन थिंक-टैंक सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) का कहना है कि स्मॉग ने दिल्ली एनसीआर को काफी प्रभावित किया है इतना ही नहीं उन्होंने अगले दो दिनों तक हालात के ऐसे ही बने रहने की आशंका जताई है तो वही सीएसई की कार्यकारी निदेशक द्वारा दि गई जानकारी के मुताबिक “मौसम की प्रतिकूल स्थिति पराली जलाने और पटाखों की वजह से शुरू हुई है.” और अगर चार सालों में स्मॉग की तुलना करें तो वर्तमान कि स्थिति साल 2018 और 2020 की स्थिति जैसी ही है, दिल्ली की इस स्थिति को लेकर एक्सपर्ट ने इसे हेल्थ इमरजेंसी करार दिया और तुरंत एक्शन लेने की जरूरत भी बताई हैं नहीं तो ये स्थिति दिल्ली वालों के लिए बडा खतरा साबित हो सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.