पाकिस्तान में भूख से तड़पते लोग, राशन-पानी के लिए चल रही हैं बंदूकें

1 min read
People suffering from hunger in Pakistan

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। दरअसल इस वक्त सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब हाल और भी बेहाल हो चुके हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी रोटी-पानी के लिए तरस गए हैं। पेट की आग बुझाने के लिए आम जनता आटे की लूटपाट पर उतारू है और उसे काबू में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को बंदूकों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस बीच हाल ही में कराची में सस्ता आटा और राशन लेने आई भीड़ भगदड़ का शिकार हो गई।

दरअसल पाकिस्तान में महंगाई कई दशकों के चरम पर पहुंचने से लोग जरूरी चीजों को खरीदने के लिए भी मोहताज हैं और चोरी-चकारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में ही कंगाल पाकिस्तान में अपराधिक आंकड़ों में तगड़ा उछाल आया है। ऐसे हालातों के बीच जून में पाकिस्तान को करीब 3 अरब डॉलर का कर्ज भी चुकाना है, जो उसके वर्तमान परिस्थितियों में उसके लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.