दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी, सांस लेने में हो रही है परेशानियां

1 min read

नई दिल्ली- दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत नही मिल पा रही है. आज भी दिल्ली के दो इलाकों में एक्यूआई का लेवल 700 दर्ज किया गया. आपको बता दें कि राजधानी के आसपास के राज्यों में पराली  जलाने और दिवाली पर हुई आतिशबाजी की वजह से प्रदूषण अधिक बढ़ गया है. बढते प्रदूषण कि वजह से दिल्ली के कई इलाकों में रेड जोन अलर्ट कि भी घोषणा कर दी गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR)  द्वारा दि गई जानकारी के अनुसारा, ”दिल्ली की ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 पाई गई है.” यह एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आती है. बीते दिन भी एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई. स्मॉग का विजिबिलिटी पर खासा असर पड़ा है. विजिबिलिटी साफ ना होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है. हवा में स्मॉग इस तरह छाया है कि आस पास के जगह भी साफ दिख नहीं पा रही है. इसी कडी में कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में स्मॉग और लो विजिबिलिटी दर्ज की गई. साथ ही ‘खराब हवा’ की वजह से लोगों को सांस लेने में मुशकिल हो रही हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.