MC Stan बने भारत के मोस्ट पॉपुलर सिंगर, एआर रहमान-अरिजीत सिंह को पछाड़ा
1 min read
टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss16) के विनर एमसी स्टेन (MC Stan) हर ओर छाए हुए है

स्टेन को लोग खूब पसंद कर रहे है और स्टेन भी लगातार कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं हाल ही में एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 (Bigg Boss16) की ट्रॉफी को जीता था उसके बाद से ही रैपर लगातार सुर्खियों में हैं

बिग बॉस16 का विनर बनने के बाद से ही स्टेन इंस्टाग्राम लाइव पर सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले पहले दुनिया भर के टॉप 10 STARS में से एक बन चुके है साथ ही अपको बता दे की स्टेन ने अपने कमाल से शाहरुख खान और विराट कोहली जैसी हस्तियों को भी पछाड़ दिया है

इसके साथ ही अब रैपर ने एक ओर नया कारनामा कर दिखाया है अपको बता दे की एक रिपोर्ट में भारत के मोस्ट पॉपुलर सिंगर कोई और नहीं बल्कि एमसी स्टेन हैं जिन्होंने पॉपुलैरिटी में नेहा कक्कड़ ,एआर रहमान और अरिजीत सिंह जैसे दिग्गज सिंगर्स को भी पछाड़ दिया है।