दीपावली के दिन मार्केट में लापरवाही के चलते हुआ बड़ा हादसा ।

1 min read

मथुरा ।

मार्केट ठैकेदार की लापरवाही के चलते मथुरा के राया की आतिशबाजी बाजार में विधुत शॉट सर्किट होने से आग लग गई आग लगने से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.

मार्केट ठैकेदार की लापरवाही के चलते मथुरा के राया के गोपाल बाग में प्रतिवर्ष दीपावली पर आतिशबाजी बाजार की दर्जनों दुकानों का मार्केट लगाया जाता है इस बार भी यह मार्केट लगाया गया लेकिन मार्केट ठैकेदार द्वारा विधुत कनैक्शन आतिशबाजी की दुकानों पर लगाये जा रहे थे तभी लापरवाही के चलते विद्युत शार्ट सर्किट होने के कारण आतिशबाजी बाजार में आग लग गई और आग लगते ही भगदड़ का माहौल बन गया वहीं आतिशबाजी खरीदार व दुकानदार दर्जनों की संख्या में गंभीर रूप से घायल हो गए ग्राहकों बाहन भी इस आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई लोगों ने इधर-उधर घरों में व गोपाल बाग कुंड में अंदर दुबक भागकर जाने बचाई मौके पर पहुंची पुलिस व फायर सर्विस की गाडी आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी है वही घायलों को हॉस्पिटलों में भर्ती कराया जा रहा है राया के सभी हॉस्पिटल हुए फूल और कुछ घायलों को इधर-उधर के चिकित्सकों के पास ले जाया जा रहा है.

रिपोर्ट – जीवनदीप कल्यान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.