माफिया-अपराधी अब अतीत हो गए, सहारनपुर में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ

1 min read
CM Yogi Adityanath roared in Saharanpur

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और शामली से प्रचार अभियान का आगाज कर दिया है। सीएम योगी ने कहा कि माफिया और गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। अब यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा। यहां न रंगदारी न ही फिरौती मांगी जाती है। अब यूपी किसी के बाप बपौती नहीं है। यहां अब माफिया-अपराधी अतीत हो गए। प्रदेश अब खुशहाली, सुरक्षा का प्रतीक है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था एक नजीर बनकर देश के सामने प्रदेश की नई तस्वीर प्रस्तुत कर रही है।

आपको तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या फिर टैबलेट और स्मार्टफोन। वही सीएम ने आगे कहा कि आज सहारनपुर में तो क्या, उत्तर प्रदेश में भी कहीं कर्फ्यू नहीं लगाता, अब तो कांवड़ यात्रा निकलती है। ये कांवड़ यात्रा पहचान बन चुकी है। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमें होते थे, आज झूठा मुकदमा कोई नहीं कर सकता। किसान आत्महत्या करता था, आज किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.