IPL 2023: RR की हार का जिम्मेदार कौन? रवि शास्त्री का आया बयान सामने

1 min read
Rajasthan Royal

आईपीएल के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। ये मुकाबला एक वक्त राजस्थान आसानी से जीत रही थी, लेकिन 10 से 15 ओवर के बीच 4 विकेट गिर गए। फिर जब मैच फंसा तो राजस्थान को आखिर में 30 गेंदों पर 51 रनों की जरूरत थी। उस वक्त देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग क्रीज पर थे। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की रियान पराग और पडिक्कल से उम्मीद थी कि दोनों से तेजी से रन बनाएंगे लेकिन दोनों ने निराश किया।

पडिक्कल ने 21 गेंद में 26 और पराग ने 12 में 15 रन बनाए। लिहाजा राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर रियान पराग की जमकर आलोचना भी हो रही है। अब उनके समर्थन में टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा उतरे हैं। वही जिन सब के बीच कुमार संगाकारा का बयान सामने आया हैं जहा उन्होनें कहा की पराग को उस परिस्थिति में जाकर ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाने थे। उनको लेकर प्लान एकदम क्लियर था। हमारे पास ध्रुव जुरेल हैं जो पेसर्स को हिट कर सकते हैं। हमें मिडिल ओवर्स में केवल 2-3 छक्कों की जरूरत थी।

वही हेड कोच संगाकारा ने बताया कि ‘पराग नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें अपने खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट करना होगा। दुर्भाग्य से वो उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं रहे हैं। हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि कहां पर सुधार की गुंजाइश है। साथ ही रवि शास्त्री ने भी मैच के बाद कहा कि ‘राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन का भी विकेट गंवा दिया था और यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बावजूद उनके पास पर्याप्त बल्लेबाज थे। मेरे हिसाब से जब रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए और शुरू में जिस तरह से उन्होंने अपनी आठ गेंदें खेली उसकी वजह से मैच का पासा पलट गया। दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल भी लय में नहीं दिखे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.