हार्दिक पांड्या ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ, कमाल की पारी के बाद इमोशनल हुए दिनेश कार्तिक

1 min read

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार 55 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के चलते भारत ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए. यह कार्तिक का टी20 इंटरनेशनल में पहला अर्धशतक था.

भारत ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से शिकस्त दी. जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 87 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को चौथे मैच में जीत दिलाने में कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई. उनकी 27 गेंदों पर खेली गई 55 रन की पारी से हार्दिक पंड्या काफी प्रभावित हुए. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने दिनेश कार्तिक का इंटरव्यू लिया. इस दौरान कार्तिक ने बताया कि उन्होंने टीम में वापसी के लिए क्या किया?

टी20 इंटरनेशलन में पहला अर्धशतक लगाने वाले दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद मैदान पर बैठकर हार्दिक पंड्या से बात की. पंड्या इस सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं. बीसीसीआई ने इन दोनों क्रिकेटरों की बातचीत का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने कार्तिक से उनकी अर्धशतकीय पारी और भारतीय टीम में वापसी से जुड़े कई सवाल पूछे.

इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने उनके माइंडसेट के बारे में बात की. कार्तिक ने कहा, ‘मध्यक्रम के बल्लेबाज को कई बार परिस्थितियों के अनुसार अलग तरह से सामना करना होता है. आप किसको टारगेट करें और कैसे अपनी पारी आगे लेकर जाएं. मैच में सेट होने के बाद मुझे पता था कि अब आगे क्या करना है?’ कार्तिक ऩे आगे कहा, ‘हम अक्सर उतनी बात नहीं करते हैं लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़े इस साझेदारी ने मदद की. यह एक जरूरी साझेदारी रही. सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद बराबरी पर आना बेहद जरूरी था.

कार्तिक ने आगे कहा, “मैं सोचा जो दबाव हम पर है उसे दक्षिण अफ्रीका पर क्यों न डाला जाय? मैंने अपनी पारी का आनंद लिया.’ दिनेश कार्तिक ने इस मकाबले में हार्दिक पंड्या के साथ 65 रन की साझेदारी की थी.”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.