सुरत शहर में पाँच साल से गौ हत्या कर गौ मांश बेचने का धंधा चल रहा था ।

1 min read

सुरत ।

सुरत शहर के सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन हद विस्तार के कुछ कसाई तंत्र के आंख में धूल झोंक कर करीब पाँच साल से गौ हत्या कर गौ मांश बेचने का धंधा कर रहे थे।
मिली जानकारी अनुसार सलाबतपुरा सुरत का बहुतबड़ा धनि और धार्मिक विस्तार माना जाता है दूसरी तरफ सलाबतपुरा से ही ऑल ओवर भारत देश में कपड़ा का बेपार किया जाता है।
तथा हिंदू समाज के तमाम धार्मिक प्रोग्राम सलाबतपुरा मार्केट विस्तार से धूम धाम से मनाया जानेका एक जीता जागता उदाहरण है। फिर भी यह विस्तार में हर दिन गौ हत्या होने की सूचना मिलती रहती हैं। कुछ कसाई द्वारा कानून की ऐसी तैसी करते हुए किसी न किसी प्रकार से गौ हत्या करते हुए गौ मांस को बेच ते है यह एक गंभीर सवाल है..?

क्या कारण हो सकते है हिंदुत्व संगठनों के बड़े बड़े महानुभावों एवं अधिकारी गण हर दिन सलाबतपुरा विस्तार मे आते जाते रहते है फिर भी हर रोज़ गौ हत्या होने की घटना घटते रहते हैं ,यह बात हिंदू धर्म के लिए एक शर्म जनक है। इस विस्तार के मुस्लिम समाज के सामाजिक अग्रणी ओ का कहना है कि गौ हत्या बंध कराने के लिए बहुत सारे संगठनों से बात चीत की लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
इस से यह स्पष्ट होता हैं की कुछ मुश्लिम भाई भी नही चाहते की गौ हत्या हो।

दरमियान अखिल भारत हिंदू महासभा के गुजरात प्रदेश गौरक्षा अधायक्ष गभरू भरवाड और संजय
रादडिया को सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना देकर गौ रक्षा दल ने कसाई को २४ घण्टे में जेल के हवाले करवाया। इस शुभकार्य में गौ रक्षक गभरू भरवाड का कहना है की हिन्दू संगठनों अब ख़ाली रॉड शो और धार्मिक प्रोग्राम तक ही सीमित रह चुके है अगर गौ को माता मानते तो पाँच साल तक एक ही जगह पर गौ माता की हत्या नहीं होती सुरत शहर में गौ हत्यारों के ऊपर हिंदू संगठनों की कोई पकड़ नहीं है अब सुरत शहर में फिर एक बार पुराने गौ रक्षकों ने गौ माता की सेवा और रक्षा करने की जवाबदारी उठा ली है। साजन भरवाड गभरू भरवाड और संजय radadiya


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.