कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंक पर प्रहार.. एक आतंकी व 4 उसके हितैषी गिरफ्तार

1 min read
खुफिया सूचना के आधार पर बडगाम पुलिस ने सेना की 53-आरआर और सीआरपीएफ की बटालियन-43 के साथ अभियान शुरू किया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

भारतमाता के मणिमुकुट कहे जाने कश्मीर में देश के सुरक्षाबल आतंकियों के खात्मे के खिलाफ आक्रामक अभियान छेड़े हुए हैं. हिंद के जवानों का आतंकियों को साफ़ संदेश है कि या तो हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौट आओ. या फिर जवानों की बंदूक से निकली गोलियां उन्हें उनके वास्तविक ठिकानों पर पहुंचा देंगी. यही कारण है कि कश्मीर में आए दिन सुरक्षाबल के जवान एनकाउंटर के दौरान आतंकियों को मार गिरा रहे हैं.

इस बीच राज्य पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बडगाम में पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बडगाम एक स्थानीय आतंकवादी को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. खुफिया सूचना के आधार पर बडगाम पुलिस ने सेना की 53-आरआर और सीआरपीएफ की बटालियन-43 के साथ अभियान शुरू किया था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से एक पिस्टल(चीन निर्मित), एक मैगजीन, आठ कारतूस सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. उसकी पहचान बडगाम निवासी मोहम्मद यूनिस मीर के रूप में हुई है. आतंकवादी से पूछताछ के आधार पर बडगाम पुलिस ने चार आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री और दो ग्रेनेड सहित गोला-बारूद भी बरामद किया गया. इनकी पहचान बडगाम निवासी इमरान जहूर गनी, बडगाम निवासी उमर फारूक वानी, बडगाम निवासी फैजान कयूम गनी और शाहनवाज अहमद मीर के रूप में हुई है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी सहयोगी बडगाम के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद, आश्रय, रसद और अन्य सामग्री सहायता प्रदान करने में शामिल थे. गिरफ्तार किया गया स्थानीय आतंकवादी और आतंकी सहयोगी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाक आतंकी कमांडरों के संपर्क में थे. साथ ही कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर के स्थानीय आतंकी कमांडरों के भी संपर्क में थे. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed