उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

1 min read

नई दिल्ली ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार दोपहर 1:33 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए ।

मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार दोपहर करीब 1:33 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । इसके अलावा दिल्ली-NCR ओर पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके भी लगे । जनता ने बताया कि झटके तेज होने के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए थे । रिपोर्ट के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक सुबह 3:23 बजे भूकंप के झटके लगे । परन्तु यह केंद्र जमीन से 106 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है ।

डॉ. ओपी मिश्रा द्वारा जानकारी —

इस पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप का केंद्र जमीन से 6-10 किलोमीटर नीचे देखा गया । इसका लैटिट्यूड 33.15 और लॉन्गिट्यूड 75.82 बताया जा रहा है । केंद्र जम्मू-कश्मीर होने की वजह से पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में भी इसके झटके महसूस हुए ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.