टाटा स्टील प्लांट में भाप लीक, हुआ बाहरी नुकसान ?

1 min read

ढेंकनाल, ओडिशा ।

ओडिशा के ढेंकनाल स्थित टाटा स्टील के एक प्लांट में मंगलवार को स्टीम पाइप फटी ।

हर दिन दुर्घटना कि खबर सामने आती रहती हैं । इसके चलते ओडिशा से खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि टाटा स्टील के एक प्लांट में स्टीम पाइप फट गई है । मीडिया रिपोर्ट के काम कर रहे 19 कर्मचारी झुलस गए । यह घटना ओडिशा के ढेंकनाल क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील के एक प्लांट की बताई जा रही ।

जानकारी अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है । सुचना मिलने के बाद कर्मचारियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । परन्तु अधिक झुलस के कारण उनको कटक रेफर कर दिया गया ।
इसके पुलिस द्वारा घटना से प्रभावित कर्मचारियों के परिवार से संपर्क करें हैं, जिससे कर्मचारियों को मदद दी जा सके । अभी तक इस दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, जांच चल रही है ।

टाटा स्टील का बयान —-

इस दुर्घटना पर टाटा स्टील ने दुःख जाहिर किया है । इसके चलते टाटा स्टील ने बयान दिया है । जिसमें बताया गया है कि, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण BFPP2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर है । इससे कुछ कर्मचारी प्रभावित हुए हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.