संचालक और ड्राइवर प्राइवेट बसों की फिटनेस और निर्धारित स्पीड को लेकर बरत रहे लापरवाही ।

1 min read

वरिष्ठ भाजपा नेत्री विधायक ने एक बयान में कहा है कि नेशनल हाईवे पर संचालित की जा रही प्राइवेट बसों और लोक परिवहन सेवा की बसों के संचालक अपनी बसों की फिटनेस और निर्धारित स्पीड संबंधी नियम को लेकर गंभीर नहीं हैं, यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने से आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने 29 जून को अनूपगढ़-घड़साना मार्ग पर पतरोड़ा के निकट खाजूवाला से संगरिया जा रही एक राजस्थान लोक परिवहन बस द्वारा अनूपगढ़ से घड़साना की ओर जा रहे दो बाइक सवार व्यक्तियों को अपनी चपेट में लेने पर उनकी मौके पर ही मौत होने की घटना पर अफसोस व्यक्त किया। वे दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थानीय प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि इस दुर्घटना के मृतक व्यक्तियों की शिनाख्त मनीराम पुत्र किशन लाल व राहुल पुत्र काशी राम निवासी 465 हैड के रूप में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजस्थान लोक परिवहन की बस (RJ 31 PB 4061) जिस के पीछे Maan Express लिखा है, घड़साना से अनूपगढ़ की ओर जा रही थी कि लगभग अपराह्न 3 बजे पतरोड़ा क्षेत्र में हरप्रभ आसरा आश्रम के निकट सामने से अनूपगढ़ से बाइक पर आ रहे 2 व्यक्तियों को इस बस ने टक्कर मारी जिससे वे बाइक सहित बस के अगले टायरों के बीच फंस गए, बस उन्हें लगभग 150 फुट तक घसीटते हुए ले गई। आसपास के ग्रामीणों ने बस में सवार सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने में सहायता की। अचानक बस में तेज आवाज के साथ आग लग गई। इस स्थिति में बस के नीचे फंसे हुए दोनों व्यक्तियों को बचाया नहीं जा सका, गंभीर रूप से घायल होने और कुछ हद तक आग की चपेट में आने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई, उनके चेहरे विकृत हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जल गई। बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया बस चालक बस को 120 की स्पीड से चला रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.