IPL 2023 में नो बॉल को लेकर शुरू हुआ विवाद इशांत शर्मा की नो बॉल पर उठे सवाल

Controversy started over no ball in IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नो बॉल को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक हफ्ते के ही अंदर एक और मामला सामने आया है जिस पर फैंस द्वारा अंपायरों पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं। दरअसल दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में इशांत शर्मा की गेंद को थर्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया। जिसके बाद फैंस को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच की याद आ गई। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे की धर्मशाला में खेले गए मैच में 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 33 रनों की जरूरत थी।

ये ओवर दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने फेंका था। उनकी पहली 3 गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने एक छक्का और एक चौका मारा था। वहीं चौथी गेंद इशांत ने फुल टॉस डाल दी। जिसे ऑन फील्ड अंपायर ने कमर से ऊपर मानते हुए नो बॉल करार दे दिया। वही अंपायर के इस निर्णय से डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा नाखुश नजर आए और टीम ने नो बॉल को लेकर रिव्यू ले लिया। मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। बॉल ट्रैकर के अनुसार गेंद कमर से थोड़ी सी ऊपर थी और अंपायर को नो बॉल के फैसले पर ही बने रहने के लिए कहा गया। इसके बाद लिविंग्सटोन ने एक छक्का जड़ दिया। इस प्रकार टीम को कुल 7 रन मिल गए। हालांकि इसके बावजूद पंजाब किंग्स जीत नहीं पाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.