हाजीपुर में बस हादसा, दो लोगों की मौत, दर्जन भर घायल

1 min read
बस और ट्रक की टक्कर में बस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्री को पीएमसीएच रेफर किया गया है...

बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर से है जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बस और ट्रक की टक्कर में बस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्री को पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज की है.

बताया जा रहा है कि बस पटना के बिहटा स्थित राइस मिल से मजदूरों को लेकर बगहा जा रही थी तभी हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर ये हादसा हुआ. दिग्घी ओवरब्रिज पर पहले से खड़ी एक ट्रक में बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी मिल रही है कि बस पर 50 से अधिक लोग सवार थे जिसमें अधिकतर मजदूर थे. सभा छठ की छुट्टी में घर जा रहे थे.

मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और बस को भी हटा दिया गया है ताकि यातायात बाधित ना हो. हालांकि मरने वाले लोगो की पहचान नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बस का खलासी जबकि दूसरा मजदूर था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.