मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव 2022: सरपंच प्रत्याशी के पति ने पिया कीटनाशक, मौके पर हुई मौत


मध्यप्रदेश में आज पंचायत चुनावों के पहले चरण का मतदान चल रहा है. इन चुनावों में लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं. एक तरफ जहां हर तरफ मतदान की खबरें सामने आ रहीं हैं वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना से एक दुखद खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.

दरअसल मुरैना के अंबाह जनपद में महिला प्रत्याशी के पति ने मतदान के शुरु होने से पहले ही कीटनाशक पी लिया. खबर मिलते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

दरअसल ये घटना मुरैना के अंबाह जनपद की रूपहटी ग्राम पंचायत की है जहां पर महिला सरपंच प्रत्याशी गुड्डी जाटव के पति उत्तम सिंह जाटव कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. युवक ने ये भयंकर कदम क्यों उठाया इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन बताया जाता है कि पंचायत के अन्य दबंग प्रत्याशियों के पतियों ने पत्नी की दावेदारी को खत्म करने और चुनाव में बैठने के लिए उस पर दवाब बनाया था. इस वजह से सरपंच प्रत्याशी के पति ने कीटनाशक पी लिया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को मुरैना जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.

बता दें कि एकतरफ जहां पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक तरीके से पंचायत चुनाव हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के भिंड क्षेत्र में दो गुटों के बीच मुठभेड़ और फायरिंग की घटना भी सामने आई है. भिंड से ही एक जगह से पत्थरबाज़ी की घटना भी आई है जिसमें एएसआई का भी सर फट गया है. वहीं पुलिस द्वारा पंचायत चुनावों के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी बुथों की मॉनिटरिंग की जा रही हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.