अमित शाह का दो दिवसीय दौरा

1 min read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से अरुणाचल प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वे लोहित जिले के वाक्रो में ऋषि परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा की नींव रखेंगे। इसके अलावा करीब 40 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही गृह मंत्री ‘बड़ा खाना’ में भी हिस्सा लेंगे। ‘बड़ा खाना’ सामूहिक भोजन कार्यक्रम होता है, जहां सेना के सभी रैंक के जवान और CRPF के जवान एक साथ खाना खाते हैं।

LAC के अग्रिम इलाकों का लेंगे जायजा
भारत-चीन सीमा पर अग्रिम इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों के साथ बातचीत भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री नमसई में सेना, ITBP, SSB, असम राइफल्स, BRO और राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) के कर्मियों के साथ सुरक्षा और विकास समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाह दिल्ली रवाना होने से पहले उनके साथ भोजन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.