एबीवीपी ने “एक गाँव-एक तिंरगा अभियान” का आगाज शहीद के घर से किया..!

1 min read

राजस्थान – जोधपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 अगस्त 2021 से ” एक गाँव -एक तिरंगा अभियान ” के माध्यम से जोधपुर प्रांत के 10 हज़ार गांवों में तिरंगा फहराकर इस महोत्सव आगाज कर रही है..! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सभी छात्रों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, जन-जन से आव्हान करती है कि इस महोत्सव में जुड़कर दृढ़ संकल्पित होकर राष्ट्र यज्ञ में अपनी भूमिका निभायें और आजादी के लिए बलिदान हुए वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि ज्ञापित कर नमन करें..!

अभाविप के “एक गाँव-एक तिंरगा अभियान” के तहत सभी कार्यकर्ताओं ने पिचिकियो की ढाणी से वीर शहीद लक्ष्मण चौधरी के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की..! वीर शहीद लक्ष्मण चौधरी के माता मांगी देवी व पिता किशनाराम चौधरी का प्रान्त मंत्री अविनाश खारा, भूतपूर्व सैनिक गुदड़राम दुक्तावा व प्रान्त उपाध्यक्ष कंचन चारण द्वारा सम्मान किया गया व शहीद के पिता को ससम्मान तिंरगा ध्वज सौंपा गया..!

प्रान्त मंत्री अविनाश खारा ने बताया कि वीर शहीद लक्ष्मण चौधरी ने देश के लिए 4 फ़रवरी को दुश्मनों से लोहा लेते हुए देश की रक्षा के लिए बलिदान दे दिया था, उनके बलिदान को देश युगों युगों तक याद करेगा व शहीद के घर से विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि प्रदेश के सभी गाँवों में 15 अगस्त को तिरंगा ध्वज फहरायेंगे व देश की आजादी के 75वें वर्ष पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजादी से जुड़ी हुई स्मृतियों का वर्षभर कार्यक्रम व अनेक समारोह का आयोजन करेगी..! “एक गाँव -एक तिरंगा अभियान” आजादी से जुडी 75 घटनाओं का संकलन, आजादी से जुड़े हुए 75 स्थानों पर कार्यक्रम, 75 महापुरुषों की जीवनी और उनके जन्मस्थान पर कार्यक्रम, 75 स्थानों पर विशाल तिरंगा रैली, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान ऐसे अनेक कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित होंगे..! आजादी का अमृत महोत्सव अर्थात स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा का अमृत, नए विचारों का अमृत, नये संकल्पों का अमृत, आत्मनिर्भरता का अमृत, इसलिये यह महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है, सुराज्य के सपनो को पूरा करने का महोत्सव है, यह महोत्सव वैश्विक शांति का, विकास का महोत्सव है..!

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर शहीद लक्ष्मण चौधरी के स्मारक पर पौधारोपण किया गया..! इस दौरान बिलाड़ा जिले के जिला प्रमुख रविन्द्र जी वैष्णव,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अश्विन दाधिच, ज़िला सह प्रमुख राकेश जी पटेल,रामकिशोर टाक, पियूष शर्मा,महेंद्र सिलारी, जगदीश प्रजापत, राकेश वैष्णव,अशोक,दीपक सैन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे..!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.