उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित

1 min read
Yatra to Hemkund Sahib suspended due to snowfal

उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। इसके कारण श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आज यानी गुरुवार के लिए स्थगित किया गया है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से ये जानकारी आम लोगों और तीर्थ यात्रियों के लिए जारी की गई है। सिखों के पवित्र धर्मस्थल हेमकुंड की यात्रा 20 मई से शुरू की गई है। साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तराखंड के चमोली जिले में सिखों का पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब है। यहां इसी माह 20 मई से यात्रा शुरू की गई है।

यहां के मौसम को देखते हुए यात्रा से पहले ही हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कई निर्देश जारी कि गए थे। उन्होंने यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या भी निर्धारित की गई थी। वही यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है। यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी सुविधाओं को लेकर भी जिलाधिकारी चमोली ने अधीनस्थों के साथ बैठक की और निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने खुद पूरे मार्ग पर पैदल चलकर सुविधाओं का जायजा लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed