यमुना, जहरीले झाग और केमिकल… छठ पर घमासान

दिल्ली में दिसंबर में नगर निगम चुनाव होने की उम्मीद है। वहीं चुनाव की अटकलों के साथ ही दिल्ली के प्रदूषण पर भी राजनीति तेज होती जा रही है।

Indian Hindu devotees perform rituals in Yamuna river, covered by chemical foam caused due to industrial and domestic pollution, during Chhath Puja festival in New Delhi, India, Wednesday, Nov. 10, 2021. A vast stretch of one of India's most sacred rivers, the Yamuna, is covered with toxic foam, caused partly by high pollutants discharged from industries ringing the capital New Delhi. Still, hundreds of Hindu devotees Wednesday stood knee-deep in its frothy, toxic waters, sometimes even immersing themselves in the river for a holy dip, to mark the festival of Chhath Puja. (AP Photo/Altaf Qadri)


दिल्ली में दिसंबर में नगर निगम चुनाव होने की उम्मीद है। वहीं चुनाव की अटकलों के साथ ही दिल्ली के प्रदूषण पर भी राजनीति तेज होती जा रही है।

देशभर में 30 अक्टूबर को छठ पर्व मनाया जाएगा. इसी के साथ शुक्रवार से नहाए खाए के पर्व की शुरुआत भी हो गई है. दिल्ली सरकार ने इस बार राजधानी में 1100 जगहों पर धूमधाम से छठ मनाने का ऐलान किया था. इसके लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं.

इसी बीच यमुना नदी में सफेद झाग की चादर एक गंभीर मुददा बन गया है. और इसी यमुना के प्रदूषण को लेकर आप और बीजेपी के बीच राजनीति शुरु हो गई है. दरअसल, प्रशासन द्वारा यमुना के जल में भारी मात्रा में केमिकल का छिड़काव करवाया जा रहा है, ताकि सफेद झाग कम हो सके. इसके बावजूद कोई खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है.

अब इस केमिकल पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि यमुना से झाग हटाने के लिए दिल्ली सरकार उसमें खतरनाक केमिकल का छिड़काव कर रही है।

वहीं पश्चिमी दिल्ली के सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दे दी है। परवेश साहिब सिंह ने कहा कि गाजीपुर ढलाव घर का दौरा, नदी में प्रदूषण के मुद्दे से ध्यान हटाने की एक चाल है।

बता दें कि केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को गाजीपुर के लैंडफील शाईट का दौरा किया था और यह कहा था कि आगामी नगर निगम  चुनाव कूड़े के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.. और अब अपने इसी बयान को लेकर केजरीवाल सवालों के घेरे में आ गए है…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.