WHO का दावा- OMICRON  के नए लक्षण जो सिर्फ दिखाई देंगे रात में

1 min read

कोरोना का नया ओमिक्रोन वैरियंट दुनिया के सामने एक नई मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है। इसकी गंभीरता ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। WHO का दावा है कि नया ओमिक्रोन वैरिंएट पहले संक्रमित हो चुके लोगों से अपनी चपेट में ले सकता है। इसके अलावा वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोग भी ओमिक्रोन के खिलाफ सुरक्षित नहीं हैं।

WHO का दावा है कि नया ओमिक्रोन वैरिंएट पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। इसके अलावा वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके लोग भी ओमिक्रोन के खिलाफ सुरक्षित नहीं हैं। आने वाले कुछ दिन या सप्ताह में साफ हो जाएगा कि ओमिक्रोन वैरिएंट आखिर कितना खतरनाक है।

रात में दिख सकते हैं ये लक्षण

रात में पसीना और शरीर में दर्द- दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग के जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. उनबेन पिल्ले कहते हैं कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को रात में पसीना आने की शिकायत हो सकती है. कई बार मरीज को इतना ज्यादा पसीना आता है कि उसके कपड़े या बिस्तर तक गीला हो सकता है। संक्रमित को ठंडी जगह में रहने पर भी पसीना आ सकता है ।इसके अलावा मरीज को शरीर में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

अन्य लक्षण भी आ सकते हैं सामने

सूखी खांसी और शरीर में दर्द- डॉ. उनबेन पिल्ले कहते हैं कि उन्होंने ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज में सूखी खांसी के लक्षण भी देखे हैं. ये लक्षण कोरोना के अब तक सभी पुराने स्ट्रेन में देखे जा चुके हैं। इसके अलावा बुखार और मांसपेशियों में दर्द भी ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं।

कोरोना के किसी भी वैरिएंट के साथ हल्का या तेज बुखार होने की शिकायत सामने आई है। पिछले तमाम वैरिएंट की तरह ओमिक्रोन में भी मरीज को बहुत ज्यादा थकान महसूस हो सकती है। इसमें संक्रमित इंसान का एनेर्जी लेवल काफी कम हो जाता है। शरीर में दिख रहे इस लक्षण को इग्नोर करने की बजाए इसकी तुरंत कोविड-19 की जांच कराना चहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.