मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं करने को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

1 min read
भारतीय क्रिकेट टीम अब पूरी तरह से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. यह टूर्नामेंट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी ....

भारतीय क्रिकेट टीम अब पूरी तरह से T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है. यह टूर्नामेंट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. मगर इसके इतर इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान की एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है. दरअसल, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में वह इंग्लैंड में काउंट्री क्रिकेट खेल रहे हैं.

28 साल के सिराज ने काउंटी डेब्यू पर शानदार खेल दिखाते हुए समरसेट के खिलाफ मुकाबले में पारी में पांच विकेट हासिल किए. समरसेट की तरफ से पाकिस्तानी प्लेयर इमाम उल हक भी खेल रहे हैं. ऐसे में सिराज और इमाम को दोनों पारियों में बैट और बॉल से टकराव देखने को मिला. इसमें हर बार सिराज ने ही बाजी मारी. इस भारतीय तेज गेंदबाज ने दोनों पारियों में इमाम को जरा भी मौका नहीं दिया और दोनों बार अपना शिकार बनाया. सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.

इस दौरान सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए. सिराज के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत समरसेट की पहली पारी महज 219 रनों पर सिमट गई. सिराज के साथ ही जयंत यादव ने भी वारविकशायर के लिए अपना डेब्यू किया. पहली पारी में इमाम सिर्फ 5 ही रन बना सके और सिराज की बॉल पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में सिराज की टीम वारविकशायर 196 रन ही बना सकी. मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक समरसेट ने 13 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.