‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX ने जनता को किया हैरान, हॉलीवुड को टक्कर देने की तैयार फिल्म

1 min read
'ब्रह्मास्त्र' में अंदर क्या है ये तो 9 सितम्बर को फिल्म की रिलीज से पहले कोई नहीं बता सकता. लेकिन इतना तय है कि फिल्म में एफर्ट्स के मामले में कोताही नहीं बरती हुई नजर आ रही, चाहे आप 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर देखें या फिर प्रोमो......

इंडिया की सबसे महंगी फिल्म कही जा रही ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर जब आया, तो इसके विजुअल देखकर जनता हैरान रह गई. एसएस राजामौली की इसी साल रिलीज हुई फिल्म RRR और उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली 2’ में भी स्पेशल इफेक्ट्स का बहुत काम था. लेकिन ‘ब्रह्मास्त्र’ को लगातार प्रमोट कर रहे राजामौली हर इवेंट में फिल्म के VFX और विजुअल्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ के हर प्रोमो वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि ये किसी भी इंडियन फिल्म का सबसे बेहतरीन VFX है. 

‘ब्रह्मास्त्र’ का VFX क्यों है अलग
VFX का काम है डायरेक्टर के विजन को स्क्रीन पर बेहतरीन तरीके से उतारना. हॉलीवुड की मार्वल वाली फिल्मों में ही दो अलग टाइप के VFX आपको मिलेंगे. आयरनमैन जब धरती पर है और न्यू यॉर्क में अलग-अलग खतरों से निपट रहा है या फिर जब हल्क इसी दुनिया में स्मैश मारता फिर रहा है टाइप के VFX आपको मिलेंगे. आयरनमैन जब धरती पर है और न्यू यॉर्क में अलग-अलग खतरों से निपट रहा है या फिर जब हल्क इसी दुनिया में स्मैश मारता फिर रहा है.तब VFX अलग तरीके का दिखेगा.

ऐसा इसलिए क्योंकि उस किरदार की शक्तियां भले फिक्शनल हैं, मगर वो हमारी इसी रियल दुनिया में है लेकिन जब डॉक्टर स्ट्रेंज रियलिटी को तोड़ता मरोड़ता है, या फिर गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के किरदार किसी दूसरी गैलेक्सी में दिखते हैं,तो रियलिटी वो नहीं है जिसे आप और हम रोज देख रहे हैं. इसीलिए इसमें VFX अलग लगता है.

‘ब्रह्मास्त्र’ में अंदर क्या है ये तो 9 सितम्बर को फिल्म की रिलीज से पहले कोई नहीं बता सकता. लेकिन इतना तय है कि फिल्म में एफर्ट्स के मामले में कोताही नहीं बरती हुई नजर आ रही, चाहे आप ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर देखें या फिर प्रोमो. और अगर कोई कमी हो भी तो ये फिल्म देखकर ही बेहतर बताया जा सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.