सिंधिया ने किया ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन ।
1 min read
नई दिल्ली ।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने नई दिल्ली में दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, नई इमारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘संकल्प से सिद्धि’ के आह्वान का प्रतीक है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह न केवल पर्यावरण और स्थिरता के मामले में 21वीं सदी के मानकों को पूरा करता है, बल्कि इसमें सभी आवश्यकताओं का ख्याल रखने के लिए खुलापन और सभी सुविधाएं भी हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा कि, श्री JM Scindia जी और श्री Gen VKSingh जी द्वारा नवनिर्मित ‘उड़ान भवन’ का उद्घाटन तथा भारतकोष एडवांस डिपॉजिट (ई- वॉलेट) सुविधा की पायलट परियोजना का शुभारंभ 03:30 बजे दोपहर को किया जाएगा। ये नागर विमानन के क्रिया कलापों को और सुचारू करने की दिशा में एक महत्वाकांक्षी कदम है।