बलिया में सूदखोरों के आतंक से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी ही पिस्टल से खुद को मारी गोली
1 min read
बलिया में माल गोदाम स्टेशन रोड स्थित गन व्यवसाई नंदलाल गुप्ता ने सूदखोरों के दबाव में आकर अपनी जिंदगी का अंत कर लिया बुधवार के दिन नंदलाल गुप्ता ने मकान की रजिस्ट्री सूदखोरों के नाम कर देने के बाद उन्होंने तंग होकर अपनी ही पिस्टल से अपनी ही कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

अपको बता दें की आत्महत्या करने से पहले उन्होंने फेसबुक लाइव पर जा कर कहा की हमने सूदखोरों से लिए सारे पैसे चुकता दिये थे। लेकिन इसके बावजूद भी वे हमारी घर की रजिस्ट्री जबरदस्ती अपने नाम करवा ली है साथ ही नंदलाल गुप्ता ने अपनी आवाज में कहा की मोदी जी और योगी जी हमारे बच्चों और परिवार का ख्याल रखना। वही बीते दिन परिवार को तसल्ली देने पहुचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवार को आश्वासन दिया और कहा की हम हर हाल में ऊन सूदखोरों को नहीं छोड़ेगे।

साथ ही कहा की में शासन और प्रशासन से विनती करुगा की इस मामले को गंभीरता से ले और नंदलाल गुप्ता के घर पुलिस बल मौजूद कराने को कहा ताकी नंदलाल गुप्ता के परिवार को कोई तकलिफ ना हो। सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने वार्ता में कहा कि इनको मुआवजा देना होगा और सारे सूदखोरों को बुलडोजर से ध्वस्त करना होगा योगी जी आपकी बुलडोजर ऐसे लोगों पर जरूर चलने चाहिए। हर्जाना के साथ इस परिस्थिति में सपा के सारे नेता मौजूद रहे।
मिली जानकारी के मुताबीक अपको बता दे की FIR दर्ज होने के बाद से नंदलाल गुप्ता की अर्थी जाने तक परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा नेता वीरेंद्र पाठक उर्फ ट्यून जी पाठक , सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, बिहार से आरजेडी के विधायक शंभू नाथ यादव, सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी, सपा नेता अनिल राय, रामजी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता लगभग सपा के सारे नेता मौजूद रहे।