March 22, 2023

देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, थम नहीं रहे “कोरोना केस”, मौत के आंकड़े भी चौंकाने वाले

1 min read
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047नए केस मिले हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,047नए केस मिले हैं, जबकि 54 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में 25 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी के बिल्कुल करीब पहुंच गया है. कोरोना के ताजा आंकड़ों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं .


पॉजिटिविटी रेट एक दिन पहले जहां 3.50% थी, वहीं अब यह बढ़कर 4.94% हो गया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले देश में कोरोना के 12751 नए मामले सामने आए थे और डेली पॉजिटिविटी रेट 3.50 फीसदी था. वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.69 फीसदी था. अब डेली पॉजिटिविटी रेट 4.94 फीसदी पहुंच गया है.वहीं केरल में कोरोना के कारण छह लोगों की जान गई है.

इसी अवधि में 19539 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. देश में इस समय कोरोना के 1 लाख 28 हजार 261 एक्टिव मामले हैं. राहत की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से नीचे है लेकिन यह भी अब पांच फीसदी के काफी करीब पहुंच गई है.


बता दें कि कोरोना वायरस की तेज रफ्तार के कारण केरल और महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली समेत कई शहरों में खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर प्रशासनिक अमला भी अबला भी अब एक्टिव मोड में आ गया है. दिल्ली और केरल समेत कई सरकारें अलर्ट मोड में हैं. प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, सरकार के ताजा फरमान के बाद मेट्रो, बसों व प्रमुख बाजारों के साथ-साथ अन्‍य सार्वजिनक स्थानों पर कई टीमों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *