एकतरफा प्यार में पड़े सिरफिरे आशिक ने कि चाकू से गोदकर युवती की हत्या


एक सनसनीखेज मामला सामने आया है उत्तरप्रदेश के हरदोई से जहां एक तरफा प्यार में पडें सिरफिरे आशिक ने युवती कि चाकूमार कर हत्या कर दी. आपको बता दें कि युवती शौच के लिए गई थी, जहां सिरफिरा आशिक पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था और यवती के आने के बाद आशिक ने उसकी  चाकू से गोदकर हत्या कर दी और हत्या को अंजाम देकर मौके ए वारदात से फरार हो गया. जिसके बाद परिजन ने युवती को अस्पताल लेकर गया लेकिन युवती ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है आगे कि तफ्तीश में जुट गई है.

मामले कि जांच कर रहे एसपी हरदोई अजय कुमार का कहना है कि यह मामला हरपालपुर के ग्राम ककरा का है. जहां एक तरफा प्यार में पडें युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी का नाम अशीष और उम्र 25 साल बताई जा रही है जिसने 18 साल कि युवती पर तेजधार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद इस अपाराध कि जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पंहुची पुलिस और परिजनों की सहायता से पीडिता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती के पिता कि तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आरोपी को पकडने के लिए पुलिस कि 5 टीमें गठित कि गई है और पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिलाया है कि जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.