खड़ी फसल जलने का आंकलन प्रक्रिया हुआ शुरू, सर्वे की टीम जली हुई फसल का जायजा लेने गुन्दावाड़ी पहुंची .



राजस्थान – बाड़मेर जिले की पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत संगरानाडी में कम बारिश के बीच राज्य सरकार के निर्देशानुसार खेतों में खड़ी फसल जलने का आंकलन करने की प्रक्रिया शुरू हुई .सर्वे की टीम जली हुई फसल खराबे का जायजा लेने के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत संगरानाडी एवं गुंदावाडी पहुंची. सरपंच छगनाराम गड़वीर ने टीम को फसलों के खराबे का मौका मुआयना करवाकर अधिक से अधिक किसानों को आर्थिक सहायता के रूप मे मुआवजा देने की पुरजोर मांग की तथा खेतों में जली फसल बाजरा मोठ मूंग ग्वार तिल सहित फसलों के बारे में कर्मचारियों व अधिकारियों को बताया.

इस दौरान पाटोदी पटवारी श्री मदन विश्नोई स्वयं प्रत्येक किसान से पूछताछ करते हुए पैदल घूम कर गिरदावरी की . सर्वे के दौरान कृषि पर्यवेक्षक शर्मा जी, इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप जी, सरपंच प्रतिनिधि छगनराम गड़वीर, चंद्राराम सुथार , पूनमसिंह राजपुरोहित, मोहनसिंह राजपुरोहित, समाज सेवक चंपाराम माली, भोमाराम माली, नरसिंहराम माली, धनाराम माली, चंपाराम प्रजापत, भूतपूर्व उप सरपंच बाबूलाल प्रजापत सहित कई किसान मौजुद रहे .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.