पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड हुआ प्रसारित, लोगों में द‍िखा गजब का उत्‍साह

1 min read
100th episode of PM Modi's 'Mann Ki Baat'

3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ एक कारवां आज अपने 100वें पड़ाव पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए। हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है। आकाशावाणी के करीब 500 केंद्रो पर इसका सीधा प्रसारण क‍िया गया। साथ ही दुन‍िया के कई देशों में भी इसका लाइव प्रसारण क‍िया गया,ज‍िससे व‍िदेशी धरती से भी पीएम मोदी का एति‍हास‍िक 100वां एप‍िसोड सुना गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से 100वें एप‍िसोड को देशभर के कोने-कोने तक पहुंचाने और उससे जोड़ने के ल‍िए खास इंतजाम किए गए थे। इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना।


‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी में अपने विचार शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन ‘मन की बात’ ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के ‘मन की बात’ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved. | Newsphere by AF themes.