पुलवामा में चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
1 min read
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने रविवार को सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। आतंकी हमले में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि CRPF के जवान और स्थानीय पुलिस नाके पर चेकिंग कर रहे थी। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर हमला कर दिया। घटना गोंगू क्रॉसिंग इलाके की बताई जा रही है।
सीआरपीएफ का एक जबान हुआ शहीद
जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने क्रॉसिंग के पास स्थित एक सेब के बागीचे से फायरिंग की। इस दौरान सीआरपीएफ के ASI विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि घायल विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
वहीं आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में गोंगू क्रॉसिंग के पास सर्कुलर रोड पर रविवार दोपहर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई शहीद हो गए।