देश में कोरोना की बढ़ रही रफ़्तार,24 घंटो में कोरोना के 12249 नए मामले,डेली पॉजिटिविटी रेट 3.94 पर पहुंचा


देश में कोरोना के आकड़ों में भले ही गिरावट रोजाना तौर पर देखने को मिल रही है लेकिन आकड़ा अब भी लगातार 12 हजार के पार बन हुए है जो चिंता का विष्य है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी से 12 हजार 249 लोग संक्रमित हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 81 हजार के पार जा पहुंची है. वहीं, इस आकड़े के बाद डेली पॉजिटिविटी रेट 3.94 पर जा पहुंचा है.स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आकड़ों के अनुसार, 9 हजार 862 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 42,725,055 हो गई है. वहीं, मौत के आकड़े को देखें तो पिछले 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद ये आकड़ा 5 लाख 24 हजार 903 हो गया है.

मुंबई का हाल
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर जानलेवा कोरोना वायरस के 1781 नए मामले सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 471 ज्यादा हैं. पिछले दिन कोरोना से एक की मौत हुई हैं. हालांकि सोमवार को दो मरीजों की मौत हुई थी. जबकि मुंबई में सोमवार को 1310 केस दर्ज किए गए थे. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.

महाराष्ट्र में ये है स्थिति
वहीं, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3659 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7941762 हो गयी है. एक दिन पहले संक्रमण के 2354 नये मामले सामने आये थे. कल की तुलना में आज की संख्या 1305 ज्यादा यानी 55 फीसदी अधिक है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3356 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7769958 पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुयी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.