तेलंगाना मे होने वाले चुनाव पर बोले राहुल गांधी ।
1 min read
तेलंगाना ।
तेलंगाना के चुनाव काफी सुर्खियों में है। क्योंकि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में नई योजना देने का भरोसा दिला रही है। तेलंगाना में राहुल गांधी ने कहा कि 100 दिन अंदर BRS की सरकार यहां से हट जाएगी। इसे कोई नहीं रोक सकता। चाहे बीजेपी चाहे, चाहे ओवैसी की पार्टी चाहे। इसे बदल नहीं सकती।
राहुल गांधी ने तेलंगाना में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी सरकार आने पर महिला को हर महीने 2500 रुपए का सहयोग मिलेगा। इसके चलते जो गैस सिलेंडर 1000 रुपए है उसे हम 500 रुपए कर देंगे। इसके अलावा महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर और राज्य के हर नागरिक को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
इन दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हैदराबाद में चल रही थी । जो कि 17 सितंबर को समाप्त हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल हो जाएगा। साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने जा रहे हैं।