Gadar 2 में बेटे के लिए तारा सिंह फिर से रखेंगे पाकिस्तान में कदम
1 min read
आज से 20 साल पहले सिनेमाघरों में आई ग़दर फिल्म जिसकी पार्ट 2 यानि (Gadar 2) की शूटिंग इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रही है। जी हां, लखनऊ में फिल्म के क्लाइमैक्स को शूट करने के लिए लखनऊ के La Martiniere College में सेट लगाया गया और कॉलेज की मेन बिल्डिंग को पाकिस्तानी हेडक्वार्टर बनाया गया। इसके साथ ही कॉलेज पर पाकिस्तानी झंडा भी लगाया गया।

इसके साथ ही फिल्म के आभिनेता सनी देओल और आभिनेत्री अमीषा पटेल सहित फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ फिल्म के क्लाइमैक्स को शूट किया गया। साथ ही आपको बता दे कि उत्कर्ष शर्मा ने गदर में सनी देओल के बेटे जीते का रोल प्ले किया है। क्लाइमैक्स सीन में सनी देओल (Sunny Deol) का बेटा जीते यानी उत्कर्ष शर्मा अपनी प्रेमिका को लाने पाकिस्ताना चला जाता है जिसके बाद वहां उसे पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है।

इसके बाद जीते को मारने के लिए तोप के मुंह पर बांध दिया जाता है। तभी हिंदुस्तानी शख्स यानि जीते की मौत की सजा देखने के लिए वहां काफी भीड़ उमड़ती है। इसी बीच, कोई कहता है कि जीते कि आखिरी इच्छा पूरी की जानी चाहिए। इस पर जीते कहता है कि वो एक बार अपने पिता (तारा सिंह) से मिलना चाहता है। गदर 2 (Gadar 2) में तारा सिंह यानि सनी देओल फिर से पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। बता दें कि फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाई जाएगी।
‘गदर 2’ (Gadar 2) में अमीषा पटेल एक बार फिर सकीना का रोल निभा रही हैं। हालांकि, तारा सिंह इस बार सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाते हैं। गदर 2 इसी साल आखिरी में रिलीज हो सकती है। जानकरी के मुताबिक, गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बाद लखनऊ में की जा रही है। खबर है कि फिल्म का 70% हिस्सा यहीं शूट किया जाएगा। इसके लिए La Martiniere College, हुसैनाबाद कालेज, कैसरबाग, काकोरी और मलीहाबाद की लोकेशन भी देखी गई हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी फिल्म की शूटिंग होगी।