केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, पूछा- जब बड़ों के लिए WFH, तो बच्चों के लिए क्यों खुला स्कूल?

1 min read

नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बंद किए गए स्कूलों को एक बार फिर खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद सोमवार को कई जगहों पर बच्चे स्मॉग के बीच स्कूल जाते दिखाई दिए. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ रहे पॉल्यूशन के बीच बच्चों के स्कूल को खोले जाने पर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. दरअसल शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की. SC ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर रखा है तो बच्चों को स्कूल जाने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है? इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आगे कहा कि, “आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं. लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं. बड़े वर्क फ्रॉम होम करें और बच्चे स्कूल जाएं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है. ऐसे में तो हमें दिल्ली सरकार पर निगरानी के लिए किसी को नियुक्त करना पड़ेगा.”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 Rashtriya Hindi News. All Right Reserved.